धमतरी : धमतरी के सोरिद वार्ड के डिपोपारा अटल आवास कॉलोनी में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अटल आवास के जर्जर सीढ़ी ढहने से मां और उसकी तीन साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सुबह-सुबह मचा हड़कंप
दरअसल हादसा शुक्रवार सुबह अटल आवास परिसर में हुआ। सीढ़ी अचानक भरभरा कर गिर गई, जिससे कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई।
बच्ची को गोद में लेकर उतर रही थी मां
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला अपनी बच्ची को गोद में लेकर नीचे उतर रही थी। इसी दौरान सीढ़ी ढह गई और दोनों नीचे गिरकर दब गईं।
घायलों की पहचान
घायल महिला की सास कंचन सेन ने बताया कि उनकी बहू रुचि सेन (35) और पोती आरुषि सेन (3) हादसे में घायल हुई हैं।दोनों को 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल में इलाज जारी
मां-बेटी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल दोनों की स्थिति पर मेडिकल निगरानी रखी जा रही है। लोगों का कहना है कि अटल आवास कॉलोनी बने हुए काफी समय हो चुका है। पुराना निर्माण होने की वजह से भवन और सीढ़ियां पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं।
पहले भी की गई थी मरम्मत की मांग
रहवासियों के मुताबिक, अटल आवास की मरम्मत को लेकर पहले भी कई बार मांग की गई थी। लेकिन अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
रहवासियों का आरोप
एक मीडिया रिपोर्ट में कंचन सेन के अनुसार अटल आवास के घरों में आए दिन प्लास्टर गिरता रहता है। सीढ़ी टूटने के बाद अब लोहे की सीढ़ी लगाकर किसी तरह ऊपर-नीचे आना-जाना किया जा रहा है।
महिलाओं में आक्रोश
हादसे के बाद अटल आवास की महिलाओं में नाराजगी देखने को मिली। महिलाओं का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ देखकर चले जाते हैं, लेकिन मरम्मत नहीं कराई जाती।
जोखिम में रह रहे लोग
अटल आवास में रहने वाले लोग मजबूरी में जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं। शुक्रवार को हुए हादसे के बाद कॉलोनी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।












