छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय स्तर पर ई-ऑफिस सिस्टम में किए गए कामकाज की समीक्षा की है। नवंबर 2025 में जिन अफसरों ने समय पर फाइलों का निपटारा किया, उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।
क्या है मामला
सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय में ई-ऑफिस (डिजिटल फाइल सिस्टम) के जरिए किए गए काम का आकलन किया। इस आकलन में यह देखा गया कि किस अधिकारी ने कितनी फाइलों का समय पर निपटारा किया और काम की रफ्तार कैसी रही।
कब और कहां हुआ सम्मान?
तारीख: 6 जनवरी 2026
स्थान: मंत्रालय सभागार, महानदी भवन, नवा रायपुर
सम्मान देने वाले: मुख्य सचिव विकास शील
मुख्य सचिव ने कार्यक्रम में ई-ऑफिस के जरिए काम में आई तेजी और पारदर्शिता की बात कही।
किन विभागों के अफसर हुए सम्मानित?
सम्मान पाने वालों में इन विभागों के अधिकारी शामिल रहे:
वन एवं जलवायु परिवर्तन
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
विधि एवं विधायी कार्य
जल संसाधन
गृह
नगरीय प्रशासन एवं विकास
इन विभागों के संयुक्त सचिव, उप सचिव, अवर सचिव और अनुभाग अधिकारी स्तर के कर्मचारियों को चुना गया।
सम्मानित अधिकारियों के नाम
जय जैन – संयुक्त सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
गजपाल सिंह सिकरवार – संयुक्त सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
भुपेन्द्र सिंह राजपूत – संयुक्त सचिव, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग
विजय कुमार चौधरी – उप सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राहुल कुमार – उप सचिव, विधि एवं विधायी कार्य विभाग डॉ. रेणुका श्रीवास्तव – उप सचिव, जल संसाधन विभाग
रनबहादुर ज्ञवाली – अवर सचिव, विधि एवं विधायी कार्य विभाग
अरुण कुमार मिश्रा – अवर सचिव, विधि एवं विधायी कार्य विभाग
पूरन लाल साहू – अवर सचिव, गृह विभाग
मनीराम रात्रे – अनुभाग अधिकारी, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
महेश कुमार – अनुभाग अधिकारी, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग
नागराजन – अनुभाग अधिकारी, गृह विभाग
आगे क्या होगा?
मुख्य सचिव के अनुसार, अब हर महीने ई-ऑफिस कामकाज की समीक्षा की जाएगी। इसका मकसद समय पर फाइल निपटान और जिम्मेदारी तय करना है।
वॉल ऑफ फेम और नए पुरस्कार की तैयारी
सरकार की ओर से एक नई व्यवस्था पर काम चल रहा है, जिसमें: समय पर दफ्तर आने और नियमित उपस्थिति को लेकर पुरस्कार, अच्छा काम करने वालों के नाम सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट और मंत्रालय में लगी डिजिटल स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे।












