भोपाल: भोपाल में सियासत का तापमान एकदम उबल रहा है। मध्यप्रदेश के आदिवासी मामलों के मंत्री विजय शाह के बयान ने बवाल मचा दिया है। बीते दिनों मंत्री जी ने सेना की अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में आपत्तिजनक टिप्पणी की। नाम तो नहीं लिया, पर जो कहा, वो सीधे निशाना लगा गया।
अब कांग्रेस इस बयान को लेकर आर-पार के मूड में आ गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार खुद 15 विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को ज्ञापन देकर सीधे कहा – “विजय शाह को बर्खास्त करो”।
तेज धूप में शाह के इस्तीफे के लिए बैठे कांग्रेसी
राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस के सारे विधायक वहीं धरने पर बैठ गए। न टेंट, न माइक… बस ज़मीन पर बैठकर विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग करते रहे। उमंग सिंघार ने कहा कि हां, 15 विधायक मेरे साथ हैं। हमने राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। हमने शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है।
कोर्ट ने भी दिखाया सख्त रुख – FIR और फटकार दोनों मिल चुकी हैं
विजय शाह की बात सिर्फ राजनीति तक नहीं रही। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए सीधे FIR दर्ज करने के आदेश दे दिए। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी गुरुवार को मंत्री को फटकार लगाई और सुनवाई को शुक्रवार तक टाल दिया। यानी मामला अब कोर्ट-कचहरी से लेकर सड़क तक फैल चुका है।
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन पर की गई टिप्पणी?
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सशस्त्र बलों की तेजतर्रार अफसर हैं। वो हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान प्रेस ब्रीफिंग्स में नजर आई थीं। विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ वो मीडिया को लगातार जानकारी देती रहीं। ऐसे में जब एक मंत्री ने मंच से उन पर आपत्तिजनक बात कह दी, तो विरोध होना तय था।
कांग्रेस बोली – सरकार कार्रवाई नहीं कर रही, अब जनता की अदालत में जाएंगे
कांग्रेस कह रही है कि तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन मोहन सरकार चुप है। मंत्री न इस्तीफा दे रहे हैं, न सरकार कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह सीधा सेना की एक महिला अफसर का अपमान है और अब सड़क से लेकर कोर्ट तक हर जगह जवाब लिया जाएगा।
अब क्या होगा?
शाह का इस्तीफा होगा या नहीं, ये तो सरकार और कोर्ट तय करेगी। लेकिन इतना तय है कि कांग्रेस ने इस मुद्दे को थाम लिया है, और अगली चाल में और भी बड़ा दांव लग सकता है।