धमतरी: छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री और धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार VB G-RAM-G योजना को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने नाथूराम गोडसे को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद सियासी घमासान मचना तय माना जा रहा है।
“गोडसे राष्ट्रवादी थे” – बयान ने बढ़ाई सियासी गर्मी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेस से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि “गोडसे राष्ट्रवादी व्यक्ति थे।”
मंत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया की संभावना जताई जा रही है। बयान सामने आते ही इसे लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों की ओर से सवाल उठना तय माना जा रहा है।
VB G-RAM-G पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार
प्रेसवार्ता में मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि VB G-RAM-G कोई भाजपा या किसी व्यक्ति विशेष की योजना नहीं है।
उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का नाम हटाने का आरोप गलत है। मंत्री के मुताबिक, योजनाओं में नाम जोड़ने और हटाने का काम एक ही परिवार द्वारा पहले भी किया गया है।
“एक ही परिवार के नाम पर योजनाएं” – मंत्री का आरोप
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि पहले योजनाओं का नाम महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम पर रखा गया।
उन्होंने कहा कि जवाहर रोजगार योजना का नाम राजीव गांधी के समय रखा गया, बाद में सोनिया–मनमोहन सरकार में इसे नरेगा और फिर मनरेगा किया गया।
‘विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025’ को बताया ऐतिहासिक
राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास के लिए विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025 लाया गया है। मंत्री के अनुसार, यह अधिनियम गांवों को विकसित बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
मनरेगा से बेहतर बताया नया अधिनियम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि यह अधिनियम मनरेगा का उन्नत और अधिक प्रभावी रूप है।
उन्होंने बताया कि जहां मनरेगा में 100 दिन का रोजगार मिलता था, वहीं अब ग्रामीण परिवारों को 125 दिन का गारंटी रोजगार मिलेगा।
7 दिन में मजदूरी भुगतान का दावा
मंत्री ने कहा कि मजदूरी भुगतान अब 7 दिनों के भीतर किया जाएगा। यदि तय समय में भुगतान नहीं हुआ तो मजदूर को अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इसके साथ ही फर्जी मस्टर रोल पर भी रोक लगेगी।
600 से ज्यादा संस्थानों पर गांधी परिवार का नाम: दावा
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री ने दावा किया कि देश की लगभग 600 संस्थाओं, योजनाओं और पुरस्कारों के नाम गांधी परिवार के नाम पर रखे गए हैं












