अप्रैल से दिसंबर 2025 के बीच पश्चिम मध्य रेल के भोपाल रेल मंडल में ट्रेन से सफर करने वालों के लिए माहौल साफ तौर पर बदला हुआ नजर आया। स्टेशन हों या चलती ट्रेनें, टिकट चेकिंग का दायरा लगातार बढ़ता गया। इसी सख्त निगरानी का नतीजा यह रहा कि बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले लाखों यात्री पकड़े गए और रेलवे को रिकॉर्ड राजस्व मिला।
कहां से शुरू हुई सख्ती
रेलवे के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में भोपाल रेल मंडल की विजिलेंस और टिकट चेकिंग टीमों ने सघन अभियान चलाया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित टिकट और बिना बुक किए सामान के साथ सफर करने के कुल 4.75 लाख मामले सामने आए। इन सभी मामलों में यात्रियों से जुर्माना और अतिरिक्त किराया वसूला गया।
आंकड़े जो तस्वीर साफ करते हैं
रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, इन 9 महीनों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए से कुल 30 करोड़ 48 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। यह रकम सीधे रेलवे के खाते में जमा हुई है। रेलवे प्रशासन के लिए यह आंकड़ा इसलिए भी अहम है क्योंकि यह टिकट चेकिंग अभियान की प्रभावशीलता को दिखाता है।
दिसंबर में बढ़ी कार्रवाई की रफ्तार
दिसंबर 2025 में टिकट चेकिंग और तेज की गई। सिर्फ एक महीने में 58,732 मामले दर्ज किए गए। इन मामलों से रेलवे को 3 करोड़ 77 लाख रुपये का राजस्व मिला। रेलवे के अनुसार, यह चेकिंग स्टेशन परिसरों के साथ-साथ चलती ट्रेनों में भी की गई, ताकि बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाई जा सके।
क्यों बढ़े बिना टिकट सफर के मामले
रेलवे में इन दिनों कई रूट्स पर टिकटों की लंबी वेटिंग चल रही है। कड़ाके की सर्दी के बाद भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है। ऐसे हालात में कुछ यात्री बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करते पाए गए, जिनके खिलाफ रेलवे ने कार्रवाई की।
रेल प्रशासन का साफ संदेश
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा उचित और वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें। वाणिज्य विभाग और आरपीएफ का यह संयुक्त अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। रेलवे का कहना है कि सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा केवल वैध टिकट के साथ ही संभव है, अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टिकट चेकिंग से मिले ये आंकड़े यह दिखाते हैं कि नियमों की अनदेखी पर रेलवे अब किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है। अभियान जारी है और आने वाले समय में भी यात्रियों को नियमों का पालन करना होगा।












