सागर जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग (PHE) के कार्यपालन यंत्री एसएल बाथम को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने जल जीवन मिशन के पुराने बिलों और अधूरे कार्यों को पूरा कराने के लिए छह लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
कैसे हुआ गिरफ्तारी का मामला
लोकायुक्त के अनुसार, ईई बाथम ने अपने ड्राइवर फूल सिंह यादव के माध्यम से बिहार के ठेकेदार से डेढ़ लाख रुपए की पहली किश्त ली। रुपए का लेन-देन सरकारी कार के अंदर किया गया। इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को पकड़ लिया।
ठेकेदार का पक्ष
ठेकेदार शैलेष कुमार, जो बिहार के निवासी हैं, ने बताया कि वे जल जीवन मिशन के तहत सागर और केसली विकासखंड के गांवों में नल-जल योजना के पाइपलाइन और पानी की टंकी का काम कर रहे थे। उनके अनुसार कुछ कार्य अधूरे पाए गए थे।
ठेकेदार ने कहा कि नए EE एसएल बाथम ने आने के बाद अधूरे निर्माण कार्यों को चालू कराने और पुराने बिलों का भुगतान कराने के लिए छह लाख रुपए की मांग की। इस दबाव के बाद उन्होंने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।
लोकायुक्त की कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की। छापामारी के दौरान ड्राइवर को धर दबोचा गया, जबकि EE एसएल बाथम के खिलाफ आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार राशि और लेन-देन का पूरा विवरण रिकार्ड किया जा रहा है।
आगे की कार्रवाई
प्रारंभिक जांच में मामले को सत्यापित किया जा रहा है। लोकायुक्त ने बताया कि ईई और उसके ड्राइवर के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार की शिकायत के आधार पर पूरी जांच आगे बढ़ रही है।












