जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक भयानक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार यहां एक कबाड़ी व्यापारी और उसके साथियों ने मिलकर एक ट्रक ड्राइवर को पहले तो फार्म हाउस में बंधक बनाया और फिर उसे नग्न कर बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं, उस पर पेशाब भी किया गया और उसे चलती गाड़ी से जंगल में फेंक दिया गया। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने पुलिस प्रशासन को भी हरकत में ला दिया है।
क्या है पूरा मामला?
यह खौफनाक वारदात उत्तर प्रदेश के कौशांबी के रहने वाले ट्रक ड्राइवर खुर्शीद अहमद के साथ हुई। खुर्शीद पिछले करीब 10 सालों से जगदलपुर में भुवन कबाड़ी की दुकान पर काम करते थे। उनके मुताबिक, सबकुछ ठीक चल रहा था जब तक कि मालिक के बेटे नितिन साहू ने कारोबार नहीं संभाला। खुर्शीद का आरोप है कि नितिन साहू ने उनसे गैरकानूनी सामानों की ट्रांसपोर्टिंग करने को कहा, जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पैसों का विवाद शुरू हुआ। खुर्शीद ने काम छोड़ दिया और अपने घर यूपी चले गए। लेकिन, व्यापारी ने उन्हें वापस बुलाया।
फार्म हाउस में बुलाकर की हैवानियत
खुर्शीद ने बताया कि कबाड़ी दुकान का संचालक नितिन साहू अपने दोस्त आयुष ठाकुर के साथ उन्हें एक फार्म हाउस में ले गया। वहां पहले से दो और युवक मौजूद थे। खुर्शीद के अनुसार, वहां उन्हें निर्वस्त्र कर दिया गया और बेल्ट से तब तक पीटा गया जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। उन्हें करीब साढ़े तीन घंटे तक नग्न अवस्था में नाचने के लिए मजबूर किया गया और उनके ऊपर पेशाब भी की गई। इस दौरान, आरोपियों ने खुर्शीद के एक रिश्तेदार को वीडियो कॉल करके इस क्रूरता का सीधा प्रसारण भी दिखाया। रिश्तेदार ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस से मदद मांगी।
जंगल में फेंककर भागे आरोपी
बेरहमी की सारी हदें पार करने के बाद, आरोपियों ने खुर्शीद को एक चलती गाड़ी से जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए। किसी तरह खुर्शीद अपनी जान बचाकर अपने गांव पहुंचे और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शुरू की जांच, कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
मामले की जानकारी मिलते ही बस्तर पुलिस हरकत में आई। बोदघाट थाना प्रभारी ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। टीआई ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और शुरुआती जांच जारी है। पीड़ित के बयान और वीडियो जैसे ठोस सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यह मामला केवल एक मारपीट का नहीं, बल्कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली हैवानियत का है, जिस पर समाज में कड़ी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है और आरोपियों के लिए कठोर सजा की मांग कर रहा है।