भोपाल | रिपोर्ट: डेली स्कूप
राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में ड्यूटी कर रहे जीआरपी जवान के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि आसपास मौजूद लोग भी हैरान रह गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों का स्टेशन परिसर में जुलूस निकाला और उनसे नारे लगवाए – “पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है।”
नशे में धुत युवकों ने वर्दी में जवान की की थी पिटाई
घटना शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, जीआरपी जवान स्टेशन परिसर में संचालित दुकानों और रेस्टोरेंट्स की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान जवान ने पार्किंग एरिया में कार में बैठकर शराब पी रहे कुछ युवक-युवतियों को रोका। मना करने पर आरोपियों ने विरोध शुरू कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने जीआरपी के जवान के साथ जमकर मारपीट करी।
“हिंदू भाई हो, बीच में मत पड़ो” – दूसरे जवानों को भी दी धमकी
जवान को बचाने जब दो अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी धमकाया। उन्होंने कहा – “आप लोग हिंदू भाई हो, बीच में मत पड़ो और यहां से हट जाओ।” यह पूरा घटनाक्रम स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी और आम लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो में रिकॉर्ड हुआ है।
वायरल वीडियो के बाद गिरफ्तारी, फिर सरेआम जुलूस
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को पहले हिरासत में लिया गया, उसके बाद उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को तीनों आरोपियों का रानी कमलापति स्टेशन परिसर में पर जुलूस निकाला गया। इस दौरान आरोपियों ने नारे लगाए – “पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है।”
तीनों आरोपियों पर FIR, कार्यवाही जारी
जीआरपी ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और शराब पीकर हंगामा करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकत करने वालों के साथ अब सख्ती से पेश आया जाएगा ताकि स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनी रहे।