- मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की बुलेट डिवाइडर से भिड़ी, मौके पर ही मौत
- हेलमेट नहीं पहना था निलेश, सिर फटा – खून बहा – जान चली गई
- हादसे के वक्त बाइक पर तेज़ी थी, दोस्त की हालत भी नाज़ुक – अस्पताल में भर्ती
रायपुर: सुबह का वक्त था, रायपुर का इलाका मंदिर हसौद। बुलेट पर सवार था 22 साल का निलेश कश्यप – छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री केदार कश्यप का भतीजा। दोस्त साथ था। नवा रायपुर की तरफ घूमने निकले थे। लेकिन सत्य साईं हॉस्पिटल के पास बुलेट ने रफ्तार पकड़ ली… और फिर – सीधा डिवाइडर से टकरा गई।
हवा में उड़ती बाइक, ज़मीन पर गिरा निलेश… और चंद सेकंड में सब ख़त्म।
सिर फूटा, हेलमेट गायब और मौत आकर ले गई
कुछ प्रसिद्ध मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। न निलेश ने, न उसके दोस्त ने। बुलेट की टक्कर से सिर सीधा डिवाइडर से जा भिड़ा। खून की धार फूट पड़ी। इलाज तो दूर, अस्पताल तक पहुंचने का मौका भी नहीं मिला – निलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसका दोस्त ज़िंदा है, मगर हालत गंभीर है।
कौन है निलेश कश्यप
निलेश कोई आम लड़का नहीं था। उसके पिता – दिनेश कश्यप, पूर्व सांसद। मां – वेदवती कश्यप, बस्तर जिला पंचायत की अध्यक्ष। बड़ा भाई गौरव – बस्तर जनपद पंचायत का सदस्य।
और निलेश – घर का सबसे छोटा, सबसे प्यारा।
हादसे की खबर ने रायपुर हिला दी, खुद मंत्री पहुंचे मौके पर
जैसे ही परिवार को पता चला, मंत्री केदार कश्यप खुद दौड़ पड़े।
पुलिस से जानकारी ली। बताया गया – हेलमेट नहीं था।
CM विष्णुदेव साय, डिप्टी CM विजय शर्मा समेत बीजेपी नेताओं ने दुख जताया।
अब सुनिए बाकी के वो हादसे… जिनमें ‘गलती’ एक जैसी थी
22 जून 2025 – तखतपुर में तेज कार दीवार से भिड़ी, तीन की मौत।
16 जून 2025 – पेंड्रा में दो बाइक वालों को कार ने उड़ाया, तीन की मौके पर ही मौत।
25 मई 2025 – महासमुंद में दो हादसे, सात की जान गई – बाइक पोल से भिड़ी थी।
हर केस में सामान्य सी लापरवाही, जानलेवा बन गई।