- सीएम साय ने हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा
- भोरमदेव मंदिर में हुई विशेष पूजा और रुद्राभिषेक
- 146 करोड़ के कॉरिडोर प्रोजेक्ट का किया एलान
सावन का तीसरा सोमवार था, मौसम भक्तिभाव वाला और नज़ारा बिल्कुल गजब। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के मशहूर भोरमदेव मंदिर में आज कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला। यहां शिवभक्तों की आस्था पर सरकार ने भी फूलों की बारिश कर दी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद हेलिकॉप्टर में बैठे और आसमान से कांवड़ियों पर फूल बरसाए।
दो हेलिकॉप्टर से हुई फूलों की बारिश
सीएम साय अकेले नहीं थे। उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी थे। दो हेलिकॉप्टरों से कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की गई। कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्तों का इस तरह से स्वागत हुआ कि पूरे इलाके में “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के नारे गूंज उठे।
भावना बोहरा को मिला विशेष सम्मान
इस मौके पर एक और बात जो खास रही, वो ये कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने अमरकंटक से 151 किलोमीटर की पदयात्रा कर भोरमदेव मंदिर में जल चढ़ाया। सीएम साय ने उन्हें भगवा वस्त्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
मंदिर में मंत्रोच्चार और रुद्राभिषेक
सीएम और बाकी नेताओं ने बाबा भोरमदेव के दर्शन भी किए। विशेष पूजा, मंत्रोच्चार और रुद्राभिषेक के साथ उन्होंने प्रदेश की जनता की खुशहाली और विकास की कामना की।
भोरमदेव कॉरिडोर प्रोजेक्ट का एलान
सीएम ने इस मौके पर एक बड़ा एलान भी किया। उन्होंने बताया कि 146 करोड़ रुपए की लागत से भोरमदेव कॉरिडोर बनेगा। इस प्रोजेक्ट में मंदिर परिसर के साथ मड़वा महल, छेरकी महल, रामचुवा और सरोदा जलाशय जैसे पर्यटन स्थल जुड़ेंगे। मध्यप्रदेश के अनुपपुर में अमरकंटक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 5 एकड़ जमीन पर भव्य श्रद्धालु भवन बनाने की तैयारी भी चल रही है।