कोटा/ राजस्थान: राजस्थान के कोटा में गुरुवार को अजीब लेकिन असरदार नजारा देखने को मिला। मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। विरोध की भाषा भी अनोखी थी—शाह के एक बड़े कटआउट की लंबी जुबान बनाई गई और फिर उसे पानी और वाइपर से साफ किया गया। संदेश साफ था—गंदी जुबान को यूं ही धो देना चाहिए। इस प्रतीकात्मक विरोध ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी आग की तरह फैल गया।
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान, बवाल की जड़ क्या है?
मंत्री विजय शाह ने हाल ही में महू की एक जनसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए कहा—”जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन कटे-फटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई।”
इस बयान को भारतीय सेना की बहादुर अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी से जोड़कर देखा गया, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बयान में महिलाओं और सेना दोनों के सम्मान पर चोट मानी गई, जिस पर तुरंत देशभर में आक्रोश फैल गया।
FIR भी हुई, हाईकोर्ट के जज ने चलाया सीधा डंडा
शाह की टिप्पणी के खिलाफ मामला अब कानूनी मोड़ पर आ गया है। सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने के बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन ने साफ कहा—‘कल मैं रहूं या न रहूं, शाम तक FIR दर्ज हो जानी चाहिए।’
अब मंत्री शाह के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है और पूरा मामला अदालत के संज्ञान में है। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर जस्टिस श्रीधरन की जमकर तारीफ हो रही है।
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?
कर्नल सोफिया कुरैशी मध्यप्रदेश के नौगांव की रहने वाली हैं और भारतीय सेना की पहली महिला अफसर हैं जिन्होंने विदेशी सैन्य अभ्यास में देश का प्रतिनिधित्व किया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ब्रीफिंग में उनकी अहम भूमिका रही। ऐसे में विजय शाह का बयान सिर्फ एक अफसर पर नहीं, बल्कि पूरे देश की बहादुर बेटियों पर हमला माना गया।
बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की, माफी आई लेकिन भरोसा नहीं
जब बवाल बढ़ा तो मंत्री शाह ने माफी मांग ली। बोले—“मैं सपने में भी कर्नल सोफिया के खिलाफ नहीं सोच सकता, अगर किसी को दुख पहुंचा हो तो 10 बार माफी।”लेकिन कांग्रेस और सोशल मीडिया यूजर्स इसे ड्रामा करार दे रहे हैं। बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कहने पर कुछ नेता कर्नल सोफिया के घर भी पहुंचे, उन्हें ‘देश की बेटी’ बताया, लेकिन पार्टी अब तक शाह पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पाई। विपक्ष यहीं हमला कर रहा है—”क्या बीजेपी में मंत्री कुछ भी बोल सकते हैं और बच सकते हैं?”
विपक्षी हमला जारी, सोशल मीडिया पर गूंज रहा है ‘माफी नहीं, बर्खास्तगी चाहिए’
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस मामले में लगातार हमलावर हैं। सोशल मीडिया पर ‘ShahMustResign’ और ‘RespectSofiaQureshi’ जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कोटा में कांग्रेस का वाइपर प्रदर्शन, कोर्ट की सख्त टिप्पणी और शाह की माफी—इन सबके बावजूद जनता अब बीजेपी से जवाब मांग रही है।