9 जुलाई, शाम 6 बजे नईगढ़ी थाना क्षेत्र के सेंगरवार कुर्मियान गांव में 42 वर्षीय रामरती देवी अपने पति रामनारायण पटेल के साथ आटा चक्की और तेल मिल चला रही थीं । उसी वक्त एक ग्राहक से तेल देने के लिए वह चक्की के पास गईं, तभी उनका साड़ी का पल्लू चलती बेल्ट में फंस गया।
चंद सेकंडों में सब बिखर गया
चक्की की 15 हॉर्सपावर बेल्ट इतनी तेज़ थी कि रामरती संभल नहीं पाईं और कुछ ही सेकंड में मशीन में आकर उनका शरीर टुकड़ों में बंट गया । चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस और पोस्टमार्टम
नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रधान आरक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शववस्तु को पोटली में बांधकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया ।
परिवार की दयनीय हालत
रामरती ने तीन बेटियों और एक बेटे को पीछे छोड़ा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, बाकी बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर थी, पति-पत्नी मेहनत कर परिवार चला रहे थे । ग्रामीण समाज में मायूसी छा गई है।
ग्रामीणों की मांग
गांव में शोक की लहर है। लोग जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई और परिवार की ज़रूरतें पू
री हो सकें।