कोरबा : मकर संक्रांति के बीच कोरबा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार बांगो थाना क्षेत्र में एक कार पुल से नीचे गिर गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुल से गिरते ही कार में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 4 बजे मदनपुर इलाके में हुआ। मोरगा चौकी के पास कार बेकाबू होकर पुल से नीचे जा गिरी और तुरंत आग की चपेट में आ गई।
कार से बाहर नहीं निकल पाए युवक
हादसा इतना गंभीर था कि कार सवार दोनों युवक बाहर निकलने की कोशिश करते रह गए। कुछ ही पलों में कार आग की लपटों में घिर गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बिलासपुर के रहने वाले थे मृतक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतकों की पहचान गोपाल चंद्र डे (42) और अरुण सेन (36) के रूप में हुई है। दोनों बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द के निवासी बताए गए हैं।
तातापानी महोत्सव जाते वक्त हादसा
बताया गया है कि दोनों युवक बिलासपुर से विश्रामपुर स्थित तातापानी महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे। मदनपुर के पास चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे हादसा हुआ।
घटना स्थल सरहदी इलाका
जहां हादसा हुआ, वह कोरबा जिले का अंतिम छोर है। इस स्थान से कुछ दूरी पर सरगुजा जिले की सीमा शुरू हो जाती है।
पुलिस मौके पर पहुंची, शव निकाले गए
हादसे की सूचना मिलते ही बांगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
हादसों के लिए कुख्यात है यह हाईवे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कटघोरा से पोड़ी उपरोड़ा होते हुए सरगुजा तक जाने वाला यह नेशनल हाईवे हादसों के लिए जाना जाता है। इस सड़क पर कई ब्लैक स्पॉट और निर्माण खामियां बताई गई हैं।
2025 में 43 लोगों की जा चुकी है जान
रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ष 2025 में इस हाईवे पर अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद सुधार के लिए दी गई अनुशंसाओं पर काम नहीं होने की बात सामने आई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बांगो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।











