- गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर अचानक पथराव, कार का शीशा टूटा
- सामाजिक कार्यक्रम से लौटते वक्त बायपास पर हुआ हमला
- पुलिस जांच शुरू, विधायक बाल-बाल बचे
बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक से लौट रहे आरंग विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने जोरदार हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब वे चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा बायपास के रास्ते रायपुर लौट रहे थे। अचानक हुए पथराव में गाड़ी का आगे का शीशा बुरी तरह से टूट गया। गनीमत रही कि विधायक साहेब इस हमले में पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे थे खुशवंत साहेब
गुरु खुशवंत साहेब नवागढ़ में सतनामी समाज के एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे रायपुर स्थित अपने निवास की ओर लौट रहे थे। रास्ते में जैसे ही उनका वाहन बायपास पर पहुंचा, अचानक पत्थरबाज़ी शुरू हो गई। कार की रफ्तार ज़्यादा नहीं थी, इसलिए बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
विधायक बोले – ये हमला जानलेवा हो सकता था
घटना पर खुद विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने बयान देते हुए कहा “हमारी गाड़ी के आगे के कांच पर अचानक कोई भारी चीज आकर टकराई। ये हमला जानलेवा हो सकता था। गाड़ी के साथ कोई फॉलो गाड़ी भी नहीं थी। जांच से ही पता चलेगा कि हमला किसने किया और क्यों किया।” उन्होंने बताया कि कांच टूटकर अंदर तक आ गया था, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने किया मौके का मुआयना, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरंग विधायक को सुरक्षित रेस्ट हाउस पहुंचाया। बेमेतरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि “फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि पथराव किसने किया। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। घटना की प्रकृति जांच के बाद ही तय होगी।”
जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हमले ने एक बार फिर से जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे वक्त में जब एक विधायक बिना फॉलो गाड़ी के सफर कर रहे हों और उन पर जानलेवा हमला हो जाए, तो ये सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को दिखाता है। पुलिस ने पहले भी गाड़ियों पर पत्थरबाजी की घटनाओं की जांच की है, अब देखा जाएगा कि क्या ये घटनाएं आपस में जुड़ी हैं या नहीं।
अब सवाल उठता है – क्या ये हमला प्लान किया गया था?
हमले के तरीके को देखकर ये सवाल उठना लाज़मी है कि कहीं ये हमला पहले से प्लान तो नहीं था। घटना सुनियोजित लग रही है क्योंकि जैसे ही गाड़ी बायपास में पहुंची, हमला हो गया। पुलिस को अब इस एंगल से भी जांच करनी होगी।
⛔ यह खबर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।