भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी अफसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए साल की सबसे बड़ी खबर आ गई है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2026 के लिए नोटिफिकेशन [Official Letter] जारी कर दिया है। इस बार कुल 155 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए 10 जनवरी 2026 से 9 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। खास बात यह है कि इस बार प्रीलिम्स परीक्षा में निगेटिव मार्किंग [गलत उत्तर पर नंबर कटना] का नियम भी लागू होगा।
डिप्टी कलेक्टर और DSP समेत 155 पदों की सौगात
आयोग ने इस भर्ती के जरिए प्रशासन के सबसे रसूखदार पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 155 पदों में से 17 पद डिप्टी कलेक्टर और 18 पद डीएसपी (DSP) के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग में 39 पद, सहकारिता विस्तार अधिकारी के 16 पद और एक्साइज सब इंस्पेक्टर के 10 पदों पर भी भर्ती होगी। यह विज्ञापन राजस्व, जनसंपर्क और जनजातीय कार्य जैसे महत्वपूर्ण विभागों में खाली पदों को भरने के लिए निकाला गया है।
योग्यता और आयु सीमा: किसे मिलेगा मौका?
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट [कॉलेज की पढ़ाई पूरी] होना जरूरी है। आयु की बात करें तो बिना वर्दी वाले पदों के लिए उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, पुलिस और अन्य वर्दीधारी पदों के लिए अधिकतम उम्र 33 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के हिसाब से उम्र में छूट दी जाएगी। ध्यान रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड [इंटरनेट के जरिए] से ही स्वीकार किए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया के 3 चरण और निगेटिव मार्किंग का डर
भर्ती प्रक्रिया को तीन हिस्सों में बांटा गया है— सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा और आखिर में इंटरव्यू [साक्षात्कार]। इस बार उम्मीदवारों को ज्यादा संभलकर तैयारी करनी होगी, क्योंकि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान [गलत जवाब देने पर प्राप्त अंकों में से कटौती] लागू कर दिया गया है। आयोग का कहना है कि इससे केवल गंभीर और प्रतिभावान छात्र ही आगे बढ़ पाएंगे।
सरकार का विजन: प्रशासन में नई ऊर्जा का संचार
यह भर्ती मध्य प्रदेश सरकार के उस बड़े विजन [दूरगामी लक्ष्य] का हिस्सा है, जिसके तहत रिक्त पड़े सरकारी पदों को समय पर भरकर प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करना है। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के निर्देशों के बाद आयोग अब भर्ती कैलेंडर को लेकर काफी सख्त है, ताकि युवाओं को रोजगार के सही मौके मिल सकें।
आयोग के अधिकारियों का कहना है: “हमारा उद्देश्य पूरी पारदर्शिता [साफ-सुथरा तरीका] के साथ परीक्षा आयोजित करना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना समय पर ऑनलाइन फॉर्म भर दें।”












