रायपुर: मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान महादेवघाट रायपुरा निवासी दिव्यांग प्रवीण गिरी गोस्वामी ने अपनी बेटी की शादी से जुड़ी आर्थिक परेशानी सामने रखी। मामला सामने आते ही उन्हें 20 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी गई।
मुख्यमंत्री निवास में दिया गया चेक
आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान प्रवीण गिरी गोस्वामी को 20,000 रुपये का चेक सौंपा गया। यह सहायता उनकी पुत्री की शादी से जुड़े खर्च के लिए दी गई।
पुजारी का काम, चार बेटियां
प्रवीण गिरी गोस्वामी पेशे से पुजारी हैं। उनके परिवार में चार बेटियां हैं। तीन बेटियों की शादी पहले हो चुकी है, जबकि चौथी बेटी फूल गिरी गोस्वामी की सगाई हो चुकी है।
बीमारी और हादसे ने बढ़ाई मुश्किल
प्रवीण गिरी गोस्वामी ने बताया कि वे शुगर के मरीज हैं। मोटरसाइकिल चलाते समय पैर जलने के बाद शुगर इंफेक्शन हो गया, जिसके चलते पैर काटना पड़ा। इलाज में उनकी पूरी जमा पूंजी खर्च हो चुकी है।
चढ़ावे की आमदनी से मुश्किल से घर खर्च चल पाता है
इलाज के बाद आर्थिक स्थिति और कमजोर हो गई। उन्होंने बताया कि मंदिर के चढ़ावे से होने वाली आमदनी से घर का खर्च ही मुश्किल से चल पा रहा है। ऐसे में छोटी बेटी की शादी उनके लिए बड़ी चुनौती बन गई थी।
सहायता मिलने पर मिली राहत
जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मिली 20 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता से प्रवीण गिरी गोस्वामी ने राहत महसूस की और कहा कि इससे बेटी की शादी से जुड़े कुछ जरूरी खर्च पूरे हो सकेंगे।
तात्कालिक सहायता तक सीमित फैसला
यह सहायता जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान सामने आए व्यक्तिगत मामले के आधार पर दी गई है। फिलहाल यह मदद तात्कालिक राहत के रूप में दी गई है।












