कोरबा: छत्तीसगढ़ के लिए गजब की खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA) की दिसंबर 2025 की ताजा समीक्षा में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी देश में तीसरे नंबर का बिजली उत्पादक राज्य बनकर सामने आई है।
CEA की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ टॉप-3 में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CEA ने राज्य विद्युत उपक्रमों के तहत आने वाले पावर प्लांट्स के प्रदर्शन का आकलन किया है।
इस समीक्षा में छत्तीसगढ़ का पावर जनरेशन देश में तीसरे स्थान पर दर्ज किया गया है।
87.11% PLF के साथ नया कीर्तिमान
CEA के आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन
कंपनी ने दिसंबर 2025 में 87.11 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (PLF) हासिल किया।
इस दौरान कुल 1840.67 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन दर्ज किया गया।
कंपनी प्रबंधन का बयान
कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव और प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार ने इस उपलब्धि को बेहतर टीम वर्क का नतीजा बताया है। उन्होंने बिजलीघरों के सुचारू संचालन और समय पर रखरखाव को इसकी बड़ी वजह बताया।
33 राज्य संस्थाओं का हुआ मूल्यांकन
CEA राज्य क्षेत्र की कुल 33 संस्थाओं के कामकाज का मूल्यांकन करती है। इनमें राज्य विद्युत मंडल और राज्य पावर कंपनियां शामिल रहती हैं।
बड़े राज्यों को छोड़ा पीछे
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रैंकिंग में छत्तीसगढ़ ने पंजाब, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों को पीछे छोड़ा है। वहीं ओडिशा और पश्चिम बंगाल छत्तीसगढ़ से आगे बताए गए हैं।
15 साल में दूसरी बार इतना ऊंचा PLF
दिसंबर 2025 का PLF पिछले 15 वर्षों में सबसे ऊंचा बताया जा रहा है। इससे पहले केवल एक बार ही 87.11 प्रतिशत से ज्यादा PLF दर्ज हुआ था।
दिसंबर में दूसरी बार बना रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के इतिहास में दिसंबर महीने में यह दूसरा मौका है, जब सबसे ज्यादा PLF हासिल हुआ है।
इस दौरान किसी बड़े तकनीकी व्यवधान की जानकारी सामने नहीं आई है।
पहले भी CM कर चुके हैं तारीफ
पिछले साल रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के बिजली उत्पादन की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि साल 2000 में राज्य गठन के समय उत्पादन 1400 मेगावाट था, जो अब बढ़कर करीब 30 हजार मेगावाट हो गया है।
आगे भी नजर बनी रहेगी
CEA की इस रिपोर्ट के बाद छत्तीसगढ़ के बिजली क्षेत्र के प्रदर्शन पर राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर नजर बनी रहेगी। आने वाले महीनों में नए आंकड़ों के साथ स्थिति और साफ होने की उम्मीद है।












