गाड़ी चल रही थी बिल्कुल नॉर्मल,
ऊपर से देखने में कुछ भी संदिग्ध नहीं।
लेकिन सवाल ये था—
अगर बोनट के नीचे इंजन नहीं, नशा छुपा हो तो?
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 26 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई जा रही है।इस मामले में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर की सूचना से शुरू हुई कार्रवाई
रिपोर्ट्स के अनुसार,पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 11 जनवरी को दो तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर कवर्धा पहुंचने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने बोड़ला थाना क्षेत्र में घेराबंदी की योजना बनाई और संदिग्ध गाड़ी पर नजर रखी जाने लगी।
जांच से बचने के लिए बनाया था सीक्रेट चैंबर
पुलिस जांच के दौरान जब गाड़ी को रोका गया, तो शुरुआत में सब कुछ सामान्य दिखा। लेकिन जब पुलिस ने गाड़ी का बोनट खुलवाया, तो असली सच्चाई सामने आ गई। रिपोर्ट के मुताबिक, तस्करों ने गांजे को छुपाने के लिए गाड़ी के बोनट और सीट के नीचे सीक्रेट चैंबर बना रखे थे। इन्हीं जगहों में 25 पैकेट गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था।
ओडिशा के रास्ते एमपी ले जाया जा रहा था माल
पुलिस जांच में सामने आया है कि गांजा ओडिशा के रास्ते मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा था। पकड़े गए दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने गांजे के साथ-साथ तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
मामले की जानकारी देते हुए बोड़ला एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने मीडिया को बताया किदोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
छत्तीसगढ़ में लगातार नशे पर वार
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पहली कार्रवाई नहीं है। इससे पहले बलरामपुर जिले में पुलिस ने करीब 1200 किलो गांजा जब्त किया था, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई गई थी। वहीं धमतरी जिले में भी गांजा तस्करी के मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है।
जांच जारी, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कवर्धा में पकड़े गए तस्करों का नेटवर्क कितने राज्यों तक फैला है और गांजा सप्लाई की पूरी चेन कहां से शुरू होकर कहां तक जाती है।
(यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स और पुलिस इनपुट पर आधारित है)












