शादी के बाद प्रेमी संग भागी युवती तो पिता पर गोली मार देने का आरोमध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी की कथित तौर पर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार रात की है, जहां मुनेश धानुक नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी निधि धानुक को सीने में गोली मार दी। घटना भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खिरिया थापक की बताई जा रही है।
टहलने के बहाने ले गया बाहर
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी [शुरुआती जांच] के मुताबिक, आरोपी पिता अपनी बेटी निधि को रात के समय टहलने के बहाने घर से बाहर ले गया था। बताया जा रहा है कि जब वे एक सुनसान सरसों के खेत के पास पहुंचे, तब आरोपी ने देशी पिस्तौल [हाथ से बना कट्टा] से युवती पर फायरिंग कर दी। घटना के पीछे सामाजिक बदनामी का कारण बताया जा रहा है।
बाजार से लापता हुई थी युवती
जानकारी के अनुसार, मृतका निधि की शादी 11 दिसंबर को ग्वालियर निवासी देवू धानुक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद 28 दिसंबर को जब वह अपने पति के साथ ग्वालियर के महाराज बाड़ा बाजार गई थी, वहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। बाद में युवती ने ग्वालियर कोतवाली पुलिस के सामने पेश होकर खुद को बालिग [कानूनी रूप से वयस्क] बताया था और अपनी मर्जी से जाने की बात कही थी।
मां की सूचना पर पहुंची पुलिस
इस पूरी घटना की सूचना मृतका की मां पूजा ने पुलिस को दी। बुधवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सरसों के खेत से युवती का शव बरामद किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता मुनेश को हिरासत [पुलिस कस्टडी] में ले लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या की असली वजह और घटनाक्रम का पूरी तरह पता लगाया जा सके।
शव का कराया गया पोस्टमार्टम
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेहगांव अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और साक्ष्य [सबूत] जुटाए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सटीक कारणों और समय की पुष्टि हो सकेगी।
मामले की जांच जारी है।प











