ऋषभ तिवारी (विवान), जयपुर/भोपाल: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस ऑपरेशन को ‘सिंदूर ऑपरेशन’ कहा जा रहा है, उसने पूरे देश में हलचल मचा दी है। इसी बीच किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के जाने-माने किसान नेता रामपाल जाट ने बड़ा बयान दिया है। इस बयान में पाकिस्तान पर सीधा हमला करते हुए उन्होंने कहा है कि सिंदूर का मूल्य क्या होता है, ये इस ऑपरेशन ने पूरे देश को बता दिया।
रामपाल जाट ने साफ शब्दों में कहा –
“पहलगाम में हुए चरमपंथी आक्रमण के कारण हमारी अनेकों माता बहनों के सर से सिंदूर पोंछ गए। उसका क्या मूल्य होता है वह सिंदूर ऑपरेशन ने बता दिया। अखंड भारत में जो एक भाग पाकिस्तान बना, वह शुरू से ही एक सरदर्द है। इस दृष्टि से जो सिंदूर ऑपरेशन किया गया है, उसके लिए हमारे देश की सेना बधाई की पात्र है।
रामपाल ने हमले के बाद देश की हालिया स्थिति पर ये कहा कि देशवासी संतोष में हैं कि सेना ने ऐसा ऑपरेशन किया, जो सबक सिखाने वाला है। इसके लिए हमारी देश की सरकार भी बधाई की पात्र है।” अब ये तो साफ है कि किसान नेता रामपाल जाट इस ऑपरेशन को केवल सैनिक कार्रवाई नहीं, बल्कि उस हर परिवार के सम्मान से जोड़कर देख रहे हैं, जिसने अपने घर के किसी सदस्य को देश के लिए खोया।
कौन हैं रामपाल जाट?
रामपाल जाट सिर्फ किसान नेता नहीं, बल्कि वो नाम हैं जो सालों से धरतीपुत्रों की आवाज बनकर उभरे हैं। राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले रामपाल जाट, किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनका राजनीतिक सफर भी खासा दिलचस्प रहा। ये कभी भाजपा में प्रदेश महामंत्री रहे तो कभी कांग्रेस में शामिल हुए।