- पहलगाम हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
- रामायण की चौपाई पढ़कर सेना ने दिखाया – अब डराओगे तो हम डरेंगे नहीं
- नौसेना ने दुश्मन के जहाज को सैकड़ों किलोमीटर पहले ही भगा दिया
भोपाल: रामचरितमानस की चौपाई अब सिर्फ मंदिरों में नहीं गूंजती, वो अब सीधे पाकिस्तान के कानों तक पहुंच रही है। सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGAO एके भारती ने जब माइक थामा, तो उन्होंने शब्द नहीं, सीधा अल्टीमेटम दे डाला।
“विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति।”
यानी शांति की बात बहुत हो गई, अब अगर पाकिस्तान फिर से हरकत करेगा तो दोस्ती नहीं, सर्जिकल सटीकता से जवाब मिलेगा।
22 अप्रैल को पहलगाम में जो हमला हुआ, उसने पूरे देश को झकझोर दिया। लेकिन इस बार भारत ने निंदा प्रस्तावों और ट्वीट तक खुद को नहीं रोका। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की शुरुआत हुई, और पाकिस्तान को ये साफ-साफ बता दिया गया कि ये नया भारत है – जो पहले सहता है, फिर सहन नहीं करता। जवाबी हमले में पाकिस्तान के प्लान नाकाम किए गए और दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। लेकिन भारत एक इंच पीछे नहीं हटा।
DGMO ने बताया – हवा में ही कर दी घुसपैठ की कोशिशें फेल
सेना के DGMO वाइस एडमिरल ए एन प्रसाद ने बताया कि नौसेना और एयरफोर्स दोनों ने कमाल की को-ऑर्डिनेशन दिखाई। सैकड़ों किलोमीटर की रेंज में हमने नजर रखी। किसी भी संदिग्ध विमान को हमारी सीमा में घुसने का मौका नहीं दिया। जो जहाज पाकिस्तान ने भेजे, वो रनवे से उड़ते ही हमारे रेडार पर आ गए और वापस लौटने को मजबूर हो गए। ये कोई हॉलीवुड फिल्म नहीं, ये भारतीय फोर्सेज की असली तैयारी थी।
बात विनती की नहीं, अब ताकत की है… ये रामराज्य नहीं, न्यू इंडिया है!
कहते हैं विनती समझदार से की जाती है, लेकिन जब सामने वाला ‘जड़’ हो, मतलब ढीठ और अड़ियल, तो फिर राम भी बाण उठाते हैं। ठीक वैसे ही भारत की सेना अब बता रही है कि विनती बहुत हुई, अब अगर कोई आगे बढ़ेगा, तो गोली की स्पीड से जवाब आएगा। पाकिस्तान को अब ये समझ लेना चाहिए कि ये 90s वाला भारत नहीं है, अब यहां ब्रीफिंग में भी रामायण है और बैकअप में ब्रह्मास्त्र भी।
पाकिस्तान को डरना पड़ेगा, क्योंकि अब भारतीय सेना पुराने टेम्पर में नहीं
जो लोग अब भी सोच रहे हैं कि पाकिस्तान भारत को आंख दिखा सकता है, वो शायद 2025 में जी नहीं रहे। अब भारत आंख नहीं दिखाता, अब सीधे कमर सीधी करता है। DGMO और DGAO की जुगलबंदी ने बता दिया – चौपाई भी हमारी हथियार है और चौकसी भी। पाक को अब हर हरकत से पहले सोचना पड़ेगा, क्योंकि अगली बार सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं, प्रेसिंग अटैक भी साथ चलेगा।