- मैनपाट में मां की हत्या कर जंगल में छिपा नाबालिग बेटा
- शराब पीने से रोकने पर बेटे ने मां को मार डाला
- पूरी रात तलाश के बाद सुबह पेड़ पर बैठा मिला आरोपी
अंबिकापुर (CG): छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के मैनपाट इलाके में सोमवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। असगवां गांव में एक नाबालिग बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह थी शराब। मां को शराब पीने से रोकने की कोशिश में गुस्से में आकर बेटे ने मां का सिर पत्थर से कुचल दिया और फरार हो गया।
नशे में धुत मां, बेटे ने देखा तो फूटा गुस्सा
सोमवार की शाम महिला बस्ती की ओर से शराब के नशे में लड़खड़ाती हुई घर लौट रही थी। रास्ते में उसका बेटा मिल गया, जिसने पहले भी कई बार उसे शराब छोड़ने को कहा था। मां को नशे में देखकर उसका पारा चढ़ गया। दोनों के बीच बहस हुई, मारपीट शुरू हो गया।
जमीन पर पटका, फिर पत्थर से मारा… वहीं मौत हो गई
गुस्से में बेटे ने मां को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। फिर पास पड़ा भारी पत्थर उठाकर मां के सिर पर कई वार किए। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास कोई नहीं था, बेटा वहां से भाग निकला और सीधा जंगल की तरफ चला गया।
पूरी रात छानबीन, पेड़ पर चढ़ा मिला हत्यारा बेटा
पुलिस को जैसे ही खबर लगी, तलाश शुरू हुई। थाना प्रभारी नवल दुबे की अगुवाई में पूरी रात सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अगली सुबह जब पुलिस ने गांव से सटे जंगल की तलाशी ली, तो वह एक पेड़ पर चढ़कर छिपा बैठा मिला।
मां से नाराज था बेटा, खुद छोड़ चुका था शराब
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बेटा पहले खुद भी शराब पीता था, लेकिन कुछ साल पहले उसने शराब छोड़ दी थी। मां को भी मना करता था, लेकिन वह नहीं मानती थी। शराब के लिए वह जमीन तक बेचने लगी थी, जिससे बेटा अंदर ही अंदर नाराज रहने लगा था।
अब बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया
पुलिस ने आरोपी बेटे को पेड़ से नीचे उतारा, हिरासत में लिया और कोर्ट के आदेश पर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया। मां के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है। गांव में इस घटना को लेकर सन्नाटा है और हर कोई हैरान है कि शराब ने एक और परिवार को तोड़ डाला।