- हर पंद्रह दिन में नया दूल्हा, ससुराल से गहना-सामान लेकर हो जाती थी फरार
- 25 शादियां कर चुकी अनुराधा, एक शादी पर मिलते थे 50 हजार रुपए
- दो बच्चों की मां, पति से तलाक नहीं… फिर भी बन गई दुल्हनों की क्वीन
भोपाल-सवाई माधोपुर:शादी करो, गहना समेटो, और चंपत हो जाओ! ये था दो बच्चों की मां अनुराधा पासवान का फुलप्रूफ फॉर्मूला। अभी सवाई माधोपुर पुलिस की कस्टडी में है ये लुटेरी दुल्हन। लेकिन कहानी सिर्फ एक शादी की नहीं है… 25 शादियों की है जनाब।
पति-बच्चों को छोड़ आई भोपाल
अनुराधा यूपी के महाराजगंज की रहने वाली है। वहां उसने विशाल नाम के शख्स से शादी की थी, दो बच्चे भी हैं—एक बेटा, एक बेटी। मगर न तलाक हुआ, न जिम्मेदारी का बोझ उठाया। सीधा भोपाल पहुंची और बनी फर्जी शादी कराने वाले गैंग की हीरोइन।
फॉर्मूला फिक्स था: 7 से 15 दिन और फिर रफूचक्कर
हर शादी में अनुराधा पूरा रोल निभाती थी—पत्नी, बहू, बेटी… सबकुछ! लेकिन शादी के 7 से 15 दिन बाद हो जाती थी गायब। जाते-जाते गहना और कीमती सामान भी साथ ले जाती थी। सवाई माधोपुर वाले विष्णु शर्मा के घर तो पूरे 12 दिन रही थी। फिर हुई फरार।
एक शादी = 50,000 रुपए
इस फर्जी शादी इंडस्ट्री में लोकल एजेंट पहले लड़केवालों को पकड़ते थे, जो शादी के लिए तरस रहे होते थे। फिर पेश होती थी अनुराधा। इकरारनामा होता था कि दुल्हन अनाथ है, गरीब है। बदले में दो से तीन लाख रुपए लिए जाते थे। इसमें से 50 हजार मिलते थे अनुराधा को।
भोपाल में भी कर ली शादी, ससुराल भी चौंका
राजस्थान पुलिस जब भोपाल से अनुराधा को पकड़ने पहुंची तो वह फिर से दुल्हन बनी बैठी थी। जब सच्चाई सामने रखी गई तो ससुरालवालों के होश उड़ गए। बोले—भैया दो लाख दिए हैं शादी के टाइम, पहले पैसे दो तब ले जाओ!
गैंग में और भी दुल्हनें मौजूद
पुलिस जब एजेंट को पकड़ी तो उसके पास 15-20 महिलाओं की तस्वीरें मिलीं। मतलब अनुराधा अकेली नहीं थी। इस धंधे में और भी दुल्हनें फर्जी शादी करके ससुरालवालों को ठग रही थीं। जांच अब बाकी लड़कियों और गिरोह के पीछे जारी है।
‘अनाथ’ बोलकर दिल जितती थी, फिर जेवर समेटकर चुपचाप निकल जाती थी
हर दूल्हे को बोला जाता था कि लड़की अनाथ है, उसे प्यार चाहिए, सहारा चाहिए। मगर सहारा देना तो दूर, लड़के को ही लुटाकर अनुराधा निकल लेती थी।अब पुलिस की गिरफ्त में है अनुराधा, मगर जो 25 घरों का चैन ले गई… उसका हिसाब कौन देगा?
खबर यहीं खत्म होती है मगर सवाल यही कि फर्जी शादी का ये गंदा धंधा कब रुकेगा?
अगर आपको ये खबर पढ़कर गुस्सा आ
या, तो यकीन मानिए… आप अकेले नहीं हैं।