- अमरकंटक में अब छत्तीसगढ़ का अपना भवन होगा।
- भक्तों की सुविधा के लिए मोहन यादव ने दी 5 एकड़ जमीन।
- सावन में भक्तों की परेशानी होगी छूमंतर, मिलेगा ठिकाना।
कवर्धा: सावन का महीना है और भोले के भक्तों के लिए झमाझम खुशखबरी आई है। अरे भाई, अब जब भी छत्तीसगढ़ के लोग अमरकंटक में बाबा भोलेनाथ के दर्शन को जाएंगे, तो उन्हें रुकने की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी। मध्य प्रदेश सरकार ने दिल खोलकर छत्तीसगढ़ के भक्तों के लिए 5 एकड़ जमीन दान कर दी है, जहां बनेगा छत्तीसगढ़ का अपना शानदार भवन!
सावन की सौगात: अमरकंटक में अब छत्तीसगढ़ियों का भी ठिकाना
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ये दरियादिली दिखाई है अब अमरकंटक में छत्तीसगढ़ का भवन बनने से उन हजारों भक्तों को बड़ी राहत मिलेगी, जो हर साल सावन में नर्मदा मैया का जल लेकर भोलेनाथ का अभिषेक करने जाते हैं। सोचिए, कबीरधाम जिले से हजारों भक्त कांवड़ लेकर जाते हैं और रुकने की दिक्कत होती थी। लेकिन अब, इस भवन में आवास से लेकर पीने के पानी और शौचालय तक, सारी सुविधाएं मिलेंगी। मानो, एमपी ने छत्तीसगढ़ के भक्तों के लिए अपना ही घर दे दिया हो।
पर्यटन को मिलेगी रफ्तार, रिश्तों में आएगी गर्माहट
यह सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करने की एक शानदार पहल है। विजय शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने जिस तरह से मदद के द्वार खोले हैं, उसके लिए हम उनके आभारी हैं। इस कदम से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भक्तों की मुश्किलें भी हल होंगी। याद दिला दें, छत्तीसगढ़ 1 नवंबर, 2000 को मध्य प्रदेश से ही अलग होकर नया राज्य बना था। ऐसे में, यह पहल दोनों “भाई-भाई” राज्यों के बीच की दूरियों को मिटाने और सौहार्द बढ़ाने का काम करेगी। अब भक्त आराम से भोले की भक्ति में लीन हो पाएंगे और एमपी-सीजी के रिश्ते और मजबूत होंगे। ये तो समझ लो, दोनों राज्यों की दोस्ती पर मुहर लग गई!