भोपाल: रेल से यात्रा करने वालों के लिए एक सुकून देने वाली खबर सामने आई है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी डिमांड को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। अब ग्वालियर से भोपाल और प्रयागराज के लिए चलने वाली दो प्रमुख ट्रेनों में हमेशा के लिए एक्स्ट्रा डिब्बे जोड़ दिए गए हैं। इसका सीधा फायदा उन लाखों मुसाफिरों को मिलेगा जो अक्सर इन रूट्स पर सफर करते हैं।
दो ट्रेनों में परमानेंट जुड़े दो एक्स्ट्रा जनरल कोच
जिन दो ट्रेनों में कोच जोड़े गए हैं, उनमें पहली है 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस और दूसरी 11801/11802 ग्वालियर-प्रयागराज एक्सप्रेस। दोनों ही ट्रेनों में 2-2 सामान्य श्रेणी के डिब्बे परमानेंट तौर पर बढ़ाए गए हैं। इस बदलाव के बाद, इन ट्रेनों में कुल डिब्बों की संख्या 21 हो गई है। खास बात ये है कि अब इन दोनों ट्रेनों में जनरल (सामान्य श्रेणी) कोचों की कुल संख्या 15 हो गई है, जिससे आम यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
रेलवे का ये कदम फिलहाल तो दिखा रहा है कि यात्रियों की सुविधाओं को लेकर सजग है आगे देखना ये होगा कि यात्रियों का सफर के बाद क्या अनुभव है। अधिकारियों के अनुसार इस कदम से न सिर्फ यात्रा का अनुभव बेहतर होगा, बल्कि भीड़ भी कम होगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले ट्रेन की सही जानकारी के लिए 139 या NTES ऐप का इस्तेमाल जरूर करें।