बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) के तात्या भील बॉयज हॉस्टल में मेस को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नाश्ता लेने पहुंचे बीटेक छात्र हर्ष अग्रवाल के साथ मेस में काम करने वाले कुक द्वारा मारपीट और चाकू लेकर दौड़ाने की घटना हुई। यह घटना विश्वविद्यालय परिसर के अंदर हुई, जिसके बाद छात्रों में नाराजगी देखी गई।
मेस में नाश्ता को लेकर शुरू हुआ विवाद
बताया गया कि तय समय समाप्त होने के बाद नाश्ता मांगने को लेकर छात्र और मेस कर्मचारियों के बीच कहासुनी हुई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह बहस धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि इसी दौरान मेस में कार्यरत कुक ने छात्र के साथ मारपीट की और बाद में चाकू लेकर उसे डराने की कोशिश की।
छात्रों का आरोप और CCTV फुटेज
छात्रों का कहना है कि मेस में काम करने वाले दीपेंद्र और दीपक केवट नाम के कुक ने पहले छात्र के साथ मारपीट की और विरोध करने पर चाकू लेकर दौड़ाया। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आने की बात कही जा रही है। घटना के बाद हॉस्टल और परिसर में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी रही।
पुलिस की कार्रवाई और बयान
पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्र हर्ष अग्रवाल ने कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की। एसएसपी पंकज कुमार पटेल ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने दीपक केवट और दीपेंद्र केवट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी जब्त किया गया है।
धाराएं, रिमांड और आगे की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ मारपीट से जुड़ी धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। एएसपी बिलासपुर पंकज कुमार पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय और सार्वजनिक स्थलों पर शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।












