- बंगले के बाहर ही IAS नेहा मीना की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी सीधी डिवाइडर पर चढ़ गई
- कलेक्टर बाल-बाल बचीं, ट्रक सहित ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में
झाबुआ: सोमवार सुबह झाबुआ जैसे शांत जिले में एक खतरनाक हादसा होते-होते रह गया। IAS अफसर और झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को उनके सरकारी बंगले के बाहर ही एक तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तगड़ी थी कि गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। मैडम गाड़ी में ही मगर वो बाल बाल बच गई। वरना हम और आप आज किसी और खबर पर बात कर रहे होते।
झाबुआ पुलिस ने जब्त किया डंपर, ड्राइवर गायब
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया गया। ट्रक को चलाने वाला ड्राइवर को पुलिस गिरफ्त में ले लिया है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, डेली स्कूप से बात चीत में संबंधित थाना प्रभारी का ये कहना है कि ये सिर्फ एक हादसा था, ट्रक चालक को कलेक्टर साहिबा की गाड़ी नहीं दिखी और आखिरकार बेकाबू होकर जा भिड़ी।
कलेक्टर नेहा मीना कौन हैं? क्यों यह हादसा मायने रखता है?
नेहा मीना 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं। झाबुआ में पोस्टेड हैं और काम करने के अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ये वही अफसर हैं जो स्कूलों में टीचर बनकर पढ़ाने पहुंच जाती हैं। नवाचार के लिए दो बार राष्ट्रपति सम्मान मिल चुका है। हाल ही में उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से भी समग्र विकास और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के लिए अवॉर्ड मिला है।
अफसर सुरक्षित हैं, पर सिस्टम सवालों के घेरे में है
नेहा मीना जैसे अफसरों की देश को जरूरत है। अगर उनके साथ इस तरह की घटनाएं होंगी, तो बाकी अधिकारी सिस्टम में भरोसे के साथ कैसे काम करेंगे? फिलहाल राहत की बात सिर्फ यही है कि कलेक्टर मैडम पूरी तरह सुरक्षित हैं।