रायगढ़। जिले में एक ऐसा मंदिर है, जिसकी स्थापना सैकड़ों साल पहले बंजारों ने की थी। वक्त बदला, बंजारे यहां से चले गए, लेकिन मां की मूर्ति वहीं रही और लोगों की आस्था बढ़ती चली गई। अब यह मंदिर बंजारी माता मंदिर के नाम से मशहूर हो चुका है। खासकर नवरात्र के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।
बंजारों की आस्था से बना बंजारी माता मंदिर
कहा जाता है कि सैकड़ों साल पहले यहां बंजारे आया-जाया करते थे। एक दिन उन्हें देवी मां के दर्शन हुए और उन्होंने यहां माता की मूर्ति स्थापित कर दी। धीरे-धीरे यह स्थान श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन गया। समय के साथ बंजारे तो चले गए, लेकिन उनकी श्रद्धा और आस्था इस मंदिर के रूप में रह गई। अब यहां तराई माल गांव के लोग पूजा-पाठ करते हैं और मंदिर की देखभाल भी करते हैं।
नवरात्र में उमड़ती है भक्तों की भीड़
रायगढ़ से जशपुर रोड पर स्थित इस मंदिर में नवरात्र के दौरान भक्तों की जबरदस्त भीड़ लगती है। नवमी के दिन विशेष पूजा और महा भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। कहा जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से यहां मुराद मांगते हैं, उनकी हर इच्छा पूरी होती है।
बंजारी माता के नाम से क्यों फेमस हुआ मंदिर?
मंदिर के पुजारियों के अनुसार, जब बंजारों ने माता की प्रतिमा स्थापित की थी, तब यह स्थान वीरान जंगल था। बाद में यहां तराई माल गांव बस गया और गांव के लोग माता की पूजा करने लगे। बंजारों द्वारा स्थापित किए जाने के कारण इस मंदिर का नाम ‘बंजारी माता मंदिर’ पड़ गया। अब यह नाम दूर-दूर तक मशहूर हो गया है।
मंदिर की देखरेख करता है ट्रस्ट
मंदिर के रखरखाव और पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी अब एक ट्रस्ट संभालता है। तराई माल गांव के लोग यहां पीढ़ियों से सेवा कर रहे हैं। हालांकि, मंदिर की सही स्थापना तिथि का कोई आधिकारिक प्रमाण नहीं है, लेकिन लोककथाओं के अनुसार, यह सैकड़ों साल पुराना है।
देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु
बंजारी माता मंदिर मुख्य मार्ग पर स्थित होने की वजह से यहां सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है। देश-विदेश से लोग खासतौर पर नवरात्र में यहां दर्शन करने आते हैं।
बंजारी माता मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आस्था और इतिहास का प्रतीक भी है। नवरात्र के समय यहां की रौनक देखते ही बनती है।
यह खबर पूरी तरह से न्यूज़ पोर्टल के हिसाब से लिखी गई है, जिसमें आम बोलचाल की भाषा का इस्तेमाल किया गया है। अगर कोई बदलाव या एडिट चाहिए तो बता सकते हैं!