विवान तिवारी : छत्तीसगढ़ की राजनीति में TS सिंहदेव यानी ‘बाबा’ का एक अलग क्लास है। बाबा के लिए ऐसा कहा जाता है कि कोई सौदेबाज़ी नहीं, कोई अफवाह नही और अगर हो भी तो बाबा बड़ी ठंडक से उसे ठुकरा देते हैं। जब तक कांग्रेस की सरकार थी, तब तक वो CM पद के सबसे मजबूत दावेदारों में गिने जाते थे और अब जब बीजेपी की सरकार है, तब भी उनके नाम को लेकर चर्चाएं थमती नहीं।
अफवाहें बहुत उड़ीं, पर अब खुद बाबा ने खोल दिया पिटारा
लंबे वक्त से ये कयास उड़ते रहे कि TS सिंहदेव बीजेपी में जा सकते हैं। लेकिन इस बार खुद बाबा ने एक इंटरव्यू में कहा कि हां, उनसे बीजेपी के नेताओं ने संपर्क किया था। वो भी एक-दो नहीं, बल्कि राज्य और केंद्र दोनों लेवल के बड़े नेताओं ने।
औपचारिक ऑफर नहीं, लेकिन इशारों में साफ-साफ बोला गया
TS बाबा ने कहा कि बीजेपी की तरफ से उन्हें कभी औपचारिक ऑफर नहीं दिया गया, लेकिन निजी तौर पर कुछ बड़े नेता जरूर उन्हें समझाने के लिए बुलाए। मगर बाबा ने पहले ही मिलवाने वाले मेडिएटर को साफ समझा दिया कि मुलाकात पार्टी बदलने को लेकर नहीं होगी।
बीजेपी नेताओं के यहां से चाय-नाश्ता करके के लौट लिए मगर पार्टी बदलने को लेकर एक ही नारा
बाबा बताते है “दलगत राजनीति से ऊपर मेरे लिए शिष्टाचार है। वो किसी का नेवता नहीं ठुकराते, तो जब भी बीजेपी नेताओं के साथ उनका बैठना हुआ तो उन्होंने चाय-नाश्ता किया, बात चीत भी की लेकिन जहां बात दल बदल की आती है वहां उनका जवाब साफ रहा– राजनीति छोड़ घर बैठना भाएगा मगर पार्टी नहीं बदलेंगे।
नाम नहीं लिए, पर बात बहुत साफ कर दी
बाबा ने बहुत ही शालीनता से किसी बीजेपी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन इतना ज़रूर बताया कि वो नेता छोटे-मोटे नहीं थे जो उन्हें बीजेपी में आने का ऑफर दे रहे थे बल्कि राज्य और केंद्र दोनों लेवल के बड़े नेता थे। अब नाम भले न लिए हों, पर छत्तीसगढ़ की राजनीति समझने वालों को इशारे काफी होते हैं।
जरूरी बात
देश में राजनीति का स्तर भले ही बीते कुछ वर्षों में कही से कहीं पहुंच गया तो मगर अब भी पद, सत्ता और स्वार्थ से ऊपर उठकर अपनी पार्टी, अपने विचार और अपने वचन से जुड़े रहने में कुछ नेता लगे रहते हैं। जानकार ये कहते है कि बाबा कई बार ये साबित कर दिया करते है कि सम्मान केवल कुर्सी से नहीं, उसूलों से मिलता है। फिलहाल पूरा किस्सा ये बताता है कि राजनीति में भी अगर रीढ़ हो तो चाय के साथ चर्चा होती है, लेकिन जमीर नहीं बिकता।